
फतेहपुर में आयकर अधिकारी और स्टेनो रिश्वत लेते गिरफ्तार
लखनऊ
सीबीआई ने फतेहपुर में आयकर विभाग के आईटीओ ( आयकर अधिकारी ) और स्टेनो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों दबोच लिया । ‘
दूसरी ओर महोबा में आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । तीनों को शनिवार को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा । सीबीआई की राजधानी स्थित एंटी करप्शन ब्रांच में फतेहपुर निवासी रंजीता दुबे ने शिकायत की थी । कि आयकर अधिकारी नितीश शुक्ला और स्टेनो आलोक कुमार उसके ग्राहक सेवा पोर्टल के विरुद्ध जांच शुरू करने और जुर्माना लगाने की धमकी दे रहे हैं । उससे कोई कार्रवाई नहीं करने के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं । शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई की टीम को फतेहपुर भेजा गया । टीम की सलाह पर शिकायतकर्ता रंजीता दुबे ने आयकर अधिकारी से रिश्वत की रकम कम करने को कहा । आयकर अधिकारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेने पर राजी हो गया । टीम ने बतौर एडवांस 10 हजार रुपये के नोट देकर भेजा ।