A2Z सभी खबर सभी जिले की

ध्वज दंड कलश प्रतिष्ठा सह प्रथम ध्वजारोहण जुलूस में उमड़े श्रद्धालु भक्त

नीमच। श्री जैन श्वेताम्बर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट , श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर  एवं आचार्य अपूर्व मंगल रत्न सागर सूरि जी मसा. के शिष्य रत्न  बंधु त्रिपुटी आगम रत्न सागर जी महाराज ,प्रशम रत्न सागर जी महाराज ,वज्र रत्न सागर जी महाराज, साध्वी वर्या शुद्धि प्रसन्ना श्री जी म. सा, प्रवृधि श्री जी म. सा समृद्धि श्री जी मसा प्रफुल्ल प्रभा श्री जी मसा वैराग्य पूर्णा श्री जी मसा आदि ठाना की पावन निश्रा में महावीर जिनालय जीर्णोद्धार के पश्चात ध्वज दंड  कलश प्रतिष्ठा सह प्रथम ध्वजा रोहण अष्टानिहका महोत्सव का शंखनाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ  किया गया।श्री जैन श्वेताम्बर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल नागौरी, महावीर जिनालय विकास नगर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया, ने बताया कि  14 मई मंगलवार को सुबह 8 बजे नवकारसी भागेश्वर मंदिर सभागार पर आयोजित की गई इसके धर्म लाभार्थी मुकेश आंचलिया परिवार थे। ध्वजा का सौम्या जुलूस सुबह 9 बजे  प्रारंभ होकर महावीर जिनालय विकास नगर पहुंचा जहां सुबह 10बजे साधु संतों के प्रवचन धर्म सभा कमली अर्पण एवं श्री संघो का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर महावीर जिनालय विकास नगर श्री संघ के अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया का धार्मिक अनुष्ठानों के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी एवं पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।,

स्नात्र पूजन महावीर जिनालय विकास नगर पर आयोजित किया गया। विकास नगर ध्वजा के प्रेम प्रकाश जैन राहुल जैन ऋषभ जैन  पगारिया परिवार थे  । महावीर जिनालय मंदिर विकास नगर शिखर पर पहुंच कर प्रेम प्रकाश राहुल जैन ऋषभ जैन परिवार जनों द्वारा ध्वजा  चढ़ा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी समाज जनों ने करतल ध्वनि से  अभिनंदन किया।

धार्मिक अनुष्ठान में सभी ने अपने-अपने चढ़ावें की बोली के अनुसार सहभागिता निभाई।जिसका करतल ध्वनी से स्वागत किया।

विकास नगर महावीर जिनालय  मंदिर से पारसनाथ  पाषाण प्रतिमा को बग्गी में विराजित कर भीडभांजन पार्श्वनाथ मंदिर पुस्तक बाजार तक ले जाने की बोली के धर्म लाभार्थी राकेश चिराग आंचलिया, सोनम मुदित बोथरा सूरत

परिवार थे।

संपूर्ण कार्यक्रमों में चाय के लाभार्थी श्रीमती राजुल बेन विनित जारोली परिवार नीमच थे ।साधार्मिक वात्सल्य 11:30 बजे आयोजित किया गया जिसमें धर्म लाभार्थी राजमल छाजेड़ परिवार थे। तिलक के लाभार्थी मनोहर सिंह लोढ़ा परिवार, माला के लाभार्थी अनिल संजय बेगानी परिवार ,पगड़ी के लाभार्थी श्रीमती कोमल कुवंर अनिल कोठारी परिवार थे। जय जिनेंद्र के लाभार्थी श्रीमती गुंणबाला नांदेचा नितेश नितेश नरेश  नांदेचा परिवार थे।

धर्म सभा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए व्रजरत्न महाराज साहब ने कहा कि महावीर जिनालय विकास नगर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा में जिसकी परिवार में सहयोग किया है परमात्मा उनके परिवार को हमेशा इसी प्रकार मंदिर धर्मशाला जैसे पुण्य कार्य करने की शक्ति प्रदान करता रहे। किया गया दान धर्म पवित्र पुण्य कर्म होता है। मंदिरों में लाभार्थी एक परिवार या कुछ परिवार ही रहते हैं। इतिहास में पहली बार समस्त श्री संघ प्रभु प्रतिमा के लाभार्थी का सहयोगी बना है। के सभी जैन मंदिरों मन में जैन बंधुओ का योगदान अमूल्य रहता है। सभी सहयोगी साधुवाद के पात्र है। भीडभंजन दादा की कृपा से इतिहास बना ट्रस्ट मंडल को यह सौभाग्य मिला। 8 घंटे में रजत प्रतिमा का निर्माण हो गया 8 घंटे में प्रतिमा विराजित हो गई यह सौभाग्य जैन समाज जनों को मिला है। इस आयोजन में मौन रहा शांत रहा उसको भी बधाई। संसार के प्रत्येक प्राणी की इच्छा रहती है कि जब भी जन्म मिले तो चीन शान का परिवार मिले। जिन शासन में मंदिर निर्माण में पुण्य का सौभाग्य मिलता है। संसार में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय का 10प्रतिशत धन का अंश पुण्य कर्मों में उपयोग करना चाहिए इससे धन पवित्र होता है और बढ़कर ही वापस मिलता है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि आज मार्बल और पाषाण के मंदिर बनाने की क्षमता परमात्मा ने प्रदान की है परमपिता परमात्मा शीघ्र ही सोने के मंदिर बनाने की शक्ति प्रदान करें। पर लक्ष्मी सरस्वती कृपा करती है उसे परिवार को पुण्य का अवसर मिलता है। पूरे भारत देश व विदेश सहित1250 से अधिक मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा करवाने के अनुभवी मनोज हरण ने कहा कि होते हैं वे लोग जो मंदिर निर्माण में सहयोगी बनते हैं नहीं तो कोई लोग सिनेमा बनाने में सहभागी बनते हैं। पहले मंदिर के पास भवन का अभाव है श्री संघ और समाज जन सभी मिलकर नए भवन का निर्माण करेंगे जिसमें सभी सहयोगी बनेंगे। मालवा लाल माटी दानवीरों की धरती है। समस्त श्री संत पदाधिकारी द्वारा अपनी-अपनी ओर से नवीन तीन मंजिला जैन भवन निर्माण में सहयोग राशि की घोषणा की गई जिसका सभी ने सम्मान किया। इस अवसर पर भीडभंजन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नागौरी, प्रेम प्रकाश जैन, महावीर जिनालय विकास नगर के अध्यक्ष राकेश आंचलिया ने भी विचार व्यक्त किए।

श्रद्धालु समाज जनों ने एक दूसरे को और केसर के छापे लगाकर बधाई शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

शांति स्तोत्र  पूजन किया गया। उपस्थित सैकड़ों समाज जनों द्वारा थाली बजाकर प्रभु का अभिनंदन के साथ शंखनाद किया गया

।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना से हुआ।

इस अवसर पर भजन गायक कलाकारों ने

मेरे सर पर गुरुवर तेरा हाथ चाहिए..

ऐसा जादू  किया दुनिया में मेरे तुमने गुरुवर हम तो तुम्हारे दीवाने हो गए…. त्रिशला नंदन वीर राहुल जैन ने तू मने भगवान इक वरदान आपी दे जहां विराजित है वह स्थान आपी  दे… भजन प्रस्तुत किया।आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रद्धालु भक्तों ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम

का संचालन भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर मंडल ट्रस्ट के सचिव मनीष कोठारी और महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ने किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!