
सीवान:जिले नौतन थाना क्षेत्र के एक घर में बुधवार के तड़के सुबह भीषण आग लग गई।घर में सो रहें लोग आनन फानन में बाहर निकल कर आग बुझाने लग गयें, तथा इसकी सुचना अग्निशमन विभाग को दिए। जहां मौके पर अग्निशमन विभाग पहुंच कर आग बुझाने शुरू कर दिए इस दौरान अग्निविभाग के हवलदार इसकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने से उनकी मौत हो गई। घटना नौतन मुख्य बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि एक मकान में मौजूद आरा मशीन में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई
पानी हो गया था खत्म
उधर मृत फायर बिग्रेड के हवलदार की पहचान भागलपुर निवासी रविकांत मंडल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि फायर बिग्रेड की टीम मकान में आग बुझाने के लिए घुसी थी तभी पानी खत्म हो गया। इसके बाद सभी दमकलकर्मी बाहर निकलने लगे। रविकांत मंडल का पैर फंस गया जिसके बाद वो उसी में थोड़ा देर रुका रहा, लेकिन तब तक मकान गिर गया। मलबे में दबने से रविकांत मंडल की मौत हो गई।
जलती आग में गिर गए रविकांत मंडल
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया। इसी दौरान हवलदार रविकांत मंडल (40) घर की छत पर चढ़कर आग बुझाने में जुट गए। भीषण आग के कारण छत का टूटकर गिर गई। रविकांत जब तक संभलते तब तक वह भी जलती आग में गिर गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि रविकांत बुरी तरह झुलस गए। अग्निशमन कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक रविकांत की मौत हो चुकी थी।
मकान मालिक के बेटे ने कही आग लगाने की बात
इस घटना के संबंध में मकान मालिक के पुत्र विवेक मदेशिया ने कहा कि तीन साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। हम लोग के दादा ने नया घर बनवाया है. वे लोग चाहते थे कि इस घर में भी हिस्सा मिले। उसने बताया कि सुबह तीन बजे उठकर देखा तो एक आदमी भाग रहा था. उस वक्त घर में आग लग गई थी।
वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि दुखद घटना है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. एक फायर बिग्रेड के हवलदार की मौत हो गई है.
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही रही थी। अचानक एक दमकल की गाड़ी का पानी खत्म हो गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगो ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आरा मशीन सहित मकान में आग लगी गई। इससे लाखों का संपत्ति जल कर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।