
हाथरस
भारत स्काउट और गाइड में हो रही धांधली की जांच की मांग
श्री रविंद्र कुमार शर्मा स्थाई नियुक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट भारत स्काउट और गाइड हाथरस पद पर नियुक्त होने के बावजूद एक षड्यंत्र रचकर हटा दिया गया।श्री रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत श्री मानिकचंद इंटर कॉलेज लाड़पुर हाथरस के प्रधानाचार्य द्वारा यह सूचना दी गई है कि श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह का नियुक्ति पत्र एवं वारंट कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक श्री मानिकचंद इंटर कॉलेज लालपुर हाथरस स्वयं को जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड लिख रहे हैं। श्री रविंद्र शर्मा ने कहा कि जब नियुक्ति पत्र एवं वारंट है ही नहीं तो फिर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह उपरोक्त पद पर सरकारी अध्यापक होते हुए किसके आदेश से कार्य कर रहे हैं। यानी कि भारत स्काउट और गाइड में फर्जी कार्य कर रहे हैं।
श्री मानक चंद इंटर कॉलेज लाड़पुर में श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक द्वारा वर्ष भर में छात्रों को कितने दिन पढ़ाया गया? इसकी भी जांच होनी आवश्यक है क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सम्मान दिया गया ह।
दिनांक 9 मई 2023 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जो डॉ कंचन जैन के साथ किया गया, उसको ही दोहराने की कोशिश की गई है। उसकी सीसीटीवी फुटेज आज तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाई गई। जिस की सच्चाई ज्ञात हो सके।
भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर फर्जी नियुक्ति प्रकरण की भी जांच चल रही है। जिला सचिव अलीगढ़ के अनुसार कार्यालय में कोई रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ