
यूपी में डीजे पर नाचने के दौरान हुई कहासुनी बात इतनी बढ़ी – चल गई गोलियां बन्नादेवी क्षेत्र में खैर बाइपास पर होली के दिन
पर नाचने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई । इसमें कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी , जिसमें एक युवक को गोली लग गई । पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है , जहां से जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है । लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर मंदिर के पास रहने वाले संजू चौधरी सोमवार को अपने दोस्तों के साथ होली खेलने निकले थे । खैर रोड पर राधिका पैलेस के पास सभी लोग नाच रहे थे । यहां नाचने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई । उस समय विवाद शांत हो गया । इसके बाद जिन युवकों से विवाद हुआ था , वो भी चले गए । कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के युवक स्कूटी पर सवार होकर आए और फायरिंग कर दी । इसमें संजू के कंधे के पास गोली लग गई । इसके साथी हेमंत शर्मा को तमंचे बट मारकर घायल कर दिया । इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा में बताया कि घायल की हालत खतरे बाहर है । युवक ने चार लोगों ने नाम बताए हैं । उनकी तलाश की जा रही है ।