जौनपुर। मड़ियाहूं व रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेंड़ में रविवार भोर में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया घायल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी बाइक दो तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। घटना के संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, उमाशंकर सिंह द्वारा आपराधियों की गिरफ्तारी रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मडियाहूं व रामपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति करीम नट पुत्र बिट्टू निवासी नटान बस्ती कुतुबपुर थाना मडियाहूँ ईटाएं की तरफ कोई घटना को अन्जाम देने के लिए आ रहा है। जानकारी मिलने पर मड़ियाहूं उप निरीक्षक चेकिंग करने लगे की इसी बीच ईटाएं की तरफ से एक मोटरसाईकिल आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोका गया तो तेजी से मुड़कर हृदयपुर की तरफ भागने लगा मुखबिर ने इशारा करके बताया की यही वह व्यक्ति है जो गो तस्करी की घटना में लिप्त है। पुलिस वाले उसका पीछा करने लगे तभी उसकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गिर गया और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जो थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूँ भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से दो तमंचा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।