
बूथ पर तैनात रहेंगे बीलएओ , मोबाइल फोन प्रतिबंधित
सभी बूथों पर मतदाताओं की सहायता के लिए बीएलओ नियुक्त किए गए हैं , ताकि मतदाताओं मतदान करने में कोई समस्या न हो । मतदान गोपनीयता बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता मोबाइल फोन के साथ पोलिंग परिसर में वोट न देने जाए । यदि कोई मोबाइल लेकर आता है तो उसे मतदान से ही जमा करा लिया जाए । उन्होंने बताया कि निर्वाचन की हर गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट के से ली जाएगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि सात मई के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनाती की गई है । सभी की ड्यूटियां लगा गई हैं । सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी रही है । जिले में अवैध शराब जब्तीकरण के साथ ही नारकोटिक्स के तहत कार्रवाई जारी है । असलाह जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है । उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि हाथरस संसदीय क्षेत्र को 101 सेक्टर एवं 6 जोन में बांटा गया है । उन्होंने बताया कि निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में स्थापित 1950 दूरभाष नंबर पर निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत की जा सकती है । एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम ने पार्किंग वाह्य एवं आंतरिक डायवर्जन , पुलिस प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल , एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , एडीएम न्यायिक अखिलेश यादव , एसडीएम अतरौली अनिल कटियार , एसडीएम इगलास महिमा , एसडीएम गभाना हीरालाल सैनी , एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह , डिप्टी कलक्टर मोहम्मद अमान , सीपीएमएफ के अधिकारी मौजूद रहे ।