
*आर्येश मिश्रा का सैनिक स्कूल के लिए चयन*
बलिया। कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस उक्ति को चरितार्थ किया है विकासखंड नगरा के प्राथमिक विद्यालय बाराइच के कक्षा 5के अध्ययनरत छात्रआर्येश मिश्र ने। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी आर्येश प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल के चयन परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
सैनिक स्कूल के लिए लिखित चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वह देश सेवा में जाने का इच्छुक है। प्राथमिक विद्यालय बराईच के प्रधानाध्यापक रजनीश दूबे ने बताया कि छात्र प्रारंभ से मेधावी है।
आर्येश के सैनिक स्कूल के लिए चयनित होने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।