
हमीरपुर में लोडर से टकराई बाइक दो दोस्तों की मौत। तीसरे की हालत गंभीर शादी में शामिल होकर एक ही वाइक से लौट रहे थे तीनों
हमीरपुर जिले के मौदा कोतवाली कस्बे में बीती रात तीन बाइक सवार हादसे का शिकार हुए हैं। जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करते हुए जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा बीती देर रात लगभग 3:00 बजे हुआ है। यहां कस्बे के ही एक मैरिज हॉल में शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए कस्बे में देवी चौराहा का रहने वाला हिमांशु उसका साथी संदीप अनुरागी और सचिन एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। तीनों 3:00 करीब घर लौट रहे थे तभी देवी चौराहे के पास ही सड़क किनारे खड़ी डीजे बैंड से टकराकर गंभीर घायल हो गए
एक का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
हादसा देर रात हुआ तो काफी देर तक तीनों सड़क पर ही पड़े रहे। किसी राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा। जहां चिकन सोने दो हिमांशु और संदीप पंजाबी को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि सचिन का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।