
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया। थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर तीनों आरोपीयों को जेल भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी अरंगी गांव निवासी नंदकिशोर मेहता ने बताया की वह शाम चार बजे दलेली से अपने घर जा रहा था की पानी पुल के पास पीछे से पल्सर बाइक से आ रहे तीन युवकों ने ओवर टेक कर रोक दिया और मारपीट कर मोटरसाइकल लूट कर भागने लगे। हो हल्ला करने पर आसपास के लोग चारों तरफ से घर कर तीनों को पकड़ लिए।
इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।
पकड़े युवकों में गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के रामु कुमार रवि 19 पिता राजेंद्र राम निवासी सोह पचपाड़वा, रोहित कुमार भूईयाँ 19 वर्ष पिता प्रमोद भूईयाँ तथा बबलू बिंद पिता सोनेलाल बिंद दोनों निवासी खजुरी के रहने वाले हैं। तीनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पर भेज दिया, जहां से तीनों जेल भेज दिया गया।