
अंबेडकरनगर।
लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से जिले की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। विद्युत उपकेंद्र अकबरपुर व बेवाना की पांच-पांच एमवीए क्षमता की वृद्धि की जाएगी तो दो दर्जन से अधिक प्रमुख स्थानों पर अलग-अलग क्षमता के नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इससे आगामी दिनों में साढ़े तीन लाख की आबादी को बेहतर ढंग से बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
बढ़ते तापमान के बीच उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए पावर कार्पोरेशन द्वारा नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। न सिर्फ जर्जर हो चुके उपकरणों को बदला जा रहा है बल्कि जर्जर तारों को बदलने के साथ ही ढीले तारों को दुरुस्त भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में अब 20 करोड़ रुपये से जिले की बिजली आपूर्ति में व्यापक सुधार की तैयारी है। अकबरपुर व बेवाना बिजली उपकेंद्र की पांच पांच एमवीए क्षमता की वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही कई प्रमुख क्षेत्रों में अलग-अलग क्षमता के नए ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही ओवरलोडे चल रहे ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता में भी वृद्धि की जाएगी। अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र परिसर में चार शौचालय का निर्माण होगा तो क्षतिग्रस्त फर्श व छत की मरम्मत का कार्य होगा। मरैला उपकेंद्र में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा भी कई अन्य प्रकार के कार्य कराए जाएंगे।
होंगे यह कार्य
बेवाना विद्युत उपकेंद्र की क्षमता में पांच एमवीए की वृद्धि होगी। अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र की भी क्षमता में पांच एमवीए की बढ़ोत्तरी की जाएगी। अकबरपुर बसखारी मार्ग, इमामबाग कब्रिस्तान, अशोक विहार कॉलोनी, पहितीपुर रोड शहजादपुर, मीरानपुर रेलवे क्राॅसिंग के निकट 250-250 केवीए क्षमता के नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार विकास खंड अकबरपुर के दहीरपुर, बरौली, डीघी, रसूलपुर बाजार, छोटी मिर्जापुर, मौर्यानगर कॉलोनी, नवगवां, ताराखुर्द, विकास खंड कटेहरी के सहतूगंज, मल्लेह विश्वनाथपुर, कदिबापुर, क्षेत्र में 63-63 केवीए क्षमता के नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे। विकास खंड अकबरपुर के सम्मोपुर, गौरा, खानूपुर, पीरपुर, कटरिया याकूबपुर में 25-25 केवीए के नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे। कई अन्य क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक ट्रांसफाॅर्मर की क्षमतावृद्धि होगी। इसमें मुंगरी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, रगड़गंज, सरखने किशुनीपुर, करौना, हीड़ी पकड़िया, गोपीपुर, सुभाकरपुर, एसडीएम आवास भीटी, भिजमन का पूरा आदि शामिल हैं।
चुनाव बाद शुरू होंगे कार्य
उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में न सिर्फ नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे बल्कि क्षमता वृद्धि भी की जाएगी। चुनाव संपन्न होने के बाद कार्य शुरू किए जाएंगे। – अनूप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता बिजली अकबरपुर