
अंबेडकरनगर।
बगैर किसी अनुमति के हेल्थ वेलनेस सेंटर कोड़रा के सीएचओ लगभग एक सप्ताह तक विदेश की सैर करते रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने उपस्थिति रजिस्टर समेत 15 मई को सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच मंगलवार को जूम मीटिंग के दौरान छह सीएचओ अनुपस्थित रहे। इस पर एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।हेल्थ वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ की बड़ी मनमानी प्रकाश में आई है। विकास खंड बसखारी के हेल्थ वेलनेस सेंटर कोड़रा पर तैनात मोहम्मद फैज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह किसी दूसरे देश की सैर करता नजर आ रहा है। इस बीच अपर सीएमओ को शिकायत भी दर्ज कराई गई कि संबंधित सीएचओ अप्रैल माह में एक सप्ताह के लिए विदेश यात्रा पर गया था।
मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने संबंधित सीएचओ को 15 मई को उपस्थिति रजिस्टर के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अपर सीएमओ ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच में मामला सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बताया जाता है कि सिर्फ मोहम्मद फैज ही नहीं बल्कि कई अन्य सीएचओ भी विदेश तो नहीं लेकिन देश के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं। बताया जाता है कि सीएमओ कार्यालय ऐसे सीएचओ की भी जांच कराने की तैयारी में है।
छह सीएचओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
बीते दिनों से लगातार शिकायत सामने आ रही थी कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सीएचओ नहीं मौजूद रहते हैं। सीएमओ डॉ. गिरीश कुमार व अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ के निरीक्षण में कई सीएचओ अनुपस्थित भी मिले थे। इसी को देखते हुए मंगलवार को विकासखंड अकबरपुर के सभी सीएचओ को सीएमओ कार्यालय में जहां बुलाया गया तो वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर के सीएचओ के साथ जूम मीटिंग हुई। इसमें हेल्थ वेलनेस सेंटर भूलेपुर की सीएचओ पूजा पटेल, हरसम्हार के रामलखन, अछती की अंजू, पिपरा की सीमा गौतम, मकरही के महेश कुमार, कलुआ कौरा की ऊषा मौर्य अनुपस्थित रहीं। इस पर सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ ने दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।