A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़देशधमतारी

स्कूल खुलने के पहले ही दिन पालकों का हंगामा, बच्चे जर्जर भवन में कैसे गढ़ेंगे भविष्य

10 दिन में मरम्मत कार्य शुरू होने के लिखित आश्वासन के बाद माने पालक

श्रवण साहू, धमतरी। कुरुद ब्लॉक के ग्राम भाठागांव में जर्जर हो चुके स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत एवं पर्याप्त शिक्षक तैनात करने की मांग करते थक चुके पालकों ने शाला प्रवेशोत्सव के ही दिन स्कूल गेट के सामने जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की अधिकारी से बातचीत हुई। शिक्षा अधिकारी ने लिखित आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल भवन को मरम्मत कर तैयार किया जाएगा।

काफी जर्जर है ये स्कूल: इस स्कूल की इमारत काफी जर्जर हो चुकी है। स्कूल में 5 कमरे और बच्चों की दर्ज संख्या 100 बताया गया हैं। छत से प्लास्टर नीचे गिर रहा है। जिससे कई लोग जख्मी हो चुके हैं। पालकों ने इसको लेकर नौ महीने पहले भी स्कूल में ताला जड़कर सरपंच की अगुवाई में प्रदर्शन कर चुके हैं उस समय भी जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला था।साहू भवन में स्कूल लगाने एवं अतिरिक्त शिक्षक तैनात करने का वायदा कर प्रशासन भूल गई। बार-बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद आज तक बच्चों को नया भवन नही मिल पाया है।

ये है पूरा मामला : पालकों ने बताया कि पिछले एक साल से भवन मरम्मत की मांग की जा रही है। स्कूल की दुर्दशा सुधारने सरपंच खेमराज चंद्राकर ने 2021 में पहला खत लिखकर भवन रिनोवेशन की मांग की थी। फिर 19 फरवरी को ताला जड़कर आंदोलन किया। अब इस भवन में बैठना तो दूर खड़े होने लायक नहीं है क्योंकि भवन के छत से प्लास्टर गिर रहा है उसका छड़ पूरी तरह नजर आ रहा है। अभी स्कूल साहू समुदाय भवन  में लगाया जा रहा है जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। एक ही क्लास में सभी बच्चों को बैठाया जा रहा है। नए स्कूल भवन की मांग शासन प्रशासन से कई बार की जा चुकी है।लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गई, जिस कारण हमें प्रदर्शन करना पड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

क्या कहते हैं अधिकारी :जिला शिक्षा अधिकारी  टी आर जगदल्ले ने लिखित आश्वासन में कहा कि शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भाठागांव का छत जर्जर होने से बच्चे नही बैठ पा रहे हैं। जर्जर छत तोड़ने के लिए आगामी 10 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।नही होने पर सरपंच एवं पालक आगे की कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!