ये है पूरा मामला : पालकों ने बताया कि पिछले एक साल से भवन मरम्मत की मांग की जा रही है। स्कूल की दुर्दशा सुधारने सरपंच खेमराज चंद्राकर ने 2021 में पहला खत लिखकर भवन रिनोवेशन की मांग की थी। फिर 19 फरवरी को ताला जड़कर आंदोलन किया। अब इस भवन में बैठना तो दूर खड़े होने लायक नहीं है क्योंकि भवन के छत से प्लास्टर गिर रहा है उसका छड़ पूरी तरह नजर आ रहा है। अभी स्कूल साहू समुदाय भवन में लगाया जा रहा है जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। एक ही क्लास में सभी बच्चों को बैठाया जा रहा है। नए स्कूल भवन की मांग शासन प्रशासन से कई बार की जा चुकी है।लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गई, जिस कारण हमें प्रदर्शन करना पड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
क्या कहते हैं अधिकारी :जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने लिखित आश्वासन में कहा कि शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भाठागांव का छत जर्जर होने से बच्चे नही बैठ पा रहे हैं। जर्जर छत तोड़ने के लिए आगामी 10 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।नही होने पर सरपंच एवं पालक आगे की कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे।