
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवा निभाएंगे भूमिका
अलीगढ़ । खैर , बरौली , अतरौली , कोल व शहर विधानसभा क्षेत्र के . करीब 19.59 लाख मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सांसद का चुनाव करेंगे । इस बार युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । जिले में करीब 36 हजार नए युवा मतदाता हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे । उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि उम्मीद है इस बार युवा मताधिकार करेंगे , जिससे . मतदान प्रतिशत बढ़ेगा ।