
लालगंज रायबरेली -माडर्न रेल कोच कारखाना के गेट नंबर 1पर अज्ञात मोटरसाइकिल के ओवरटेक टक्कर से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गंभीर अवस्था में घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज करते हुए जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति स्थानीय लालगंज का ही निवासी बताया जा रहा है जिसकी मंडी समिति लालगंज में आढ़तिये की दुकान है।