असम हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, युवक ने दम तोड़ा

पीलीभीत। चालक को झपकी आने पर बहराइच से हरिद्वार जा रही ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राॅली पर सवार हरिद्वार के थाना मंगलौर के गांव लीवरहेडी निवासी समीर (22) की मौत हो गई। घटना आधी रात के बाद असम हाईवे पर गोमती गुरुद्वारा के कुछ दूर आगे हुई। सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। इस दौरान पता लगा कि घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। गजरौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के पिता नासिर ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया, जिस पर बिना पोस्टमार्टम कराए शव उनको सौंप दिया गया।

Exit mobile version