वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से dr अनिल कुमार ललितपुर की रिपोर्टअति आवश्यक सूचना उत्तर प्रदेश ललितपुर उदयपुरा अंतर्गत से मृत्यु होने की सूचना थाना बानपुर की सूचना पर ललितपुर खजुराहो रेलवे ट्रैक के खम्मा नंबर 10719/10 के बीच एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कैलगुवा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अतुल तिवारी व उप निरीक्षक प्रबीणगिरी चौकी इंचार्ज कचनौदा व निखिल मलिक मौके पर पहुंचे जामा तलाशी लिया तो उसके जेब से कोई आईडी प्राप्त नहीं हुई । आसपास के लोगों से व गांव के लोगों से पहचान करवाया गया परंन्तु पहचान नहीं हो सकी। उम्र करीब लगभग 35 वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है कपड़े की हुलिया से मजदूर प्रत्येक हो रहा है शव को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है। आगे सभी लोगों से निवेदन है कि आगे इतना शेयर करें की पहचान हो सके।

0 1 minute read