
‘ होली के दिन से रंजिश को लेकर युवक के साथ की मारपीट
अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी उसरह बायपास रोड पर दिन छिपे होली के दिन कहासुनी को लेकर तीन बाइकों पर सवार दबंग युवको ने रोड से लेकर दुकान के अंदर तक डोकेन्दर निवासी वसेरा थाना पिसावा के साथ लाठी डंडों से की पिटाई ! जिसका वीडियो सीसीटीवीकमरे में कैद हो गया ! वही पीड़ित ने अलीगढ़ के थाना टप्पल मैं अपना तहरीर देकर बाइक सवार दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई मांग की है ! तो भाई अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस ने ! कार्रवाई करते हुए तथा पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गंभीर घायल युवक को जिला मेडिकल भेजा गया है !