
सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो बाइक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने के लिए संदिग्ध लोगों पर नजर लगाए बैठी थी। मंगलवार को पुलिस ने एक बाइक पर जा रहे संदिग्ध युवक को रुकवाया और पूछताछ की।
इस दौरान युवक से बाइक के कागजात मांगे, संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। दरअसल 02 नवंबर 2023 को बिटकुली निवासी परमेश्वर धुरव ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह 1 नवंबर की दोपहर शहर के गार्डन चौक में अपनी बाइक सीडी डिलक्स सीजी 22 यू 8664 खड़ी की थी, देर शाम जब वह ड्यूटी से वापस आया तो उस जगह पर उसकी बाइक नहीं थी, बाइक को अज्ञात चोर बाइक चुरा कर ले गए थे, इस पर पुलिस नेमामला दर्ज कर लिया था। वही दूसरे मामले में चिचरदा निवासी प्रार्थी सहदेव ने भी 8 नवंबर 2023 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गार्डन चौक से ही उसके मोटर सायकल सीजी 22 पी 8482 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कोतवाली प्रभारी अजय झा ने बताया कि भरसेला निवासी संदेही डावेन्द्र ध्रुव पिता शिवबगस ध्रुव (29) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।