
शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी
राठ: जरिया थाने के जिटकरी गांव में शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत पर स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जिटकरी गांव निवासी कैलाश अहिरवार ने बताया कि उसके दो माह के नाती कार्तिक का बुधवार की रात कुआं पूजन था। रात में कार्यक्रम चल रहा था। तभी उसका पुत्र 24 वर्षीय बृजेन्द्र अहिरवार शराब के नशे में रिश्तेदारों से झगड़ा करता रहा। बहू शकुंतला के साथ मारपीट करता रहा। बताया कि गुरुवार की तड़के करीब चार बजे आंगन में लगे लोहे के जाल से रस्सी का फंदा डाल फांसी पर झूल गया। जब तक स्वजनों ने फंदे नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करता था।