
जिले में अंतरा इंजेक्शन के प्रति बढ़ रहा है महिलाओं का रुझान, 3 हजार से अधिक महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन का लिया लाभ
संवाददाता : कोजराज परिहार /जैसलमेर
जैसलमेर 6 मार्च 2024 / परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों में अंतर रखने व उच्च प्रजनन दर पर नियंत्रण के लिए अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता जिले के समस्त जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो तथा उप स्वास्थ्य केंद्रो में करके महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले में बच्चों में अंतर रखने व उच्च प्रजनन दर पर नियंत्रण के लिए अंतरा इंजेक्शन के प्रति महिलाओं में रुझान बढ़ रहा है, डॉ पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2023 – 24 अंतर्गत 29 फरवरी 2024 तक जिले में 3 हजार 7 महिलाओं द्वारा अंतरा इंजेक्शन की प्रथम डोज का लाभ लिया गया है साथ ही महिलाओं द्वारा लगातार निर्धारित समयावधि पर अंतरा इंजेक्शन की द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ डोज का लाभ लिया जा रहा है, वर्तमान में राज्य में अंतरा इंजेक्शन अंतर्गत जैसलमेर जिला प्रथम पायदान पर है, उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भ निरोधक साधनों में पूर्ण सुरक्षित व सुलभ निशुल्क अंतरा इंजेक्शन की निर्धारित समय अनुसार तीन माह में एक बार महिलाओं को लगाने से गर्भधारणकी चिंता से मुक्ति मिलती है, डॉ पालीवाल ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन की प्रत्येक डोज लगवाने पर चिकित्सा विभाग द्वारा लाभार्थी महिलाओं को 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है, इसी क्रम में जिले के पांच चिकित्सा संस्थानों श्री जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भणियाणा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झाबरा, उप स्वास्थ्य केंद्र दूधली व रातडिया में यूएनएफपीए के सहयोग से अंतरा सबक्यूटेनियस को भी प्रारंभ किया गया, जिसका उपयोग महिला लाभार्थियों द्वारा स्वयं भी किया जा सकता है