
कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
लोक पर्व शीतला सप्तमी पर मकबरा बाजार स्थित शीतला माता चौक में शीतला माता का बहुत पुराना मंदिर है, शीतला सप्तमी पर यहां रात 12 बजे से ही माता जी की पूजा अर्चना करने महिलाएं जाती है, महिलाओं की यहां पूजा के लिए एक बड़ी लाइन लगती है, क्योंकि यह शहर का प्राचीन मंदिर है, इस मंदिर से काफी लोगों की आस्था जुडी हुई है, इस दिन माता जी को ठंडा बासी का भोग लगाया जाता है, माता जी की पूजन के बाद होली का पूजन किया जाता है साथ ही प्राचीन चौथ माता मंदिर पर पूजन किया जाता है