
सीतामढ़ी संवाददाता रवि कुमार
लोकसभा आम निर्वाचन– 2024 सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूरे दिन क्षेत्र भ्रमण कर चुनाव का जायजा लेते रहे एवं उनके द्वारा चुनाव में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर प्रतिनियुक्त अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे।
निर्वाचन में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 62.62 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि 50.47 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। 06.67 प्रतिशत अन्य का रहा। नए वोटर्स ने भी बढ़ चलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। सभी विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र एक-एक युवा मैनेज्ड बूथ,एक–एक महिला मैनेजड बूथ तथा एक–एक दिव्यांग मैनेजड बूथ बनाए गए थे।कतिपय मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों ने त्वरित संबंधित स्थल पर पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित किया। बड़ी अधिकारियों के प्रयास से उन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। लोगों ने वोट देकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। चुनाव समाप्ति के पश्चात सभी विधानसभा से ईवीएम पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर में जमा कर दिया गया। संबंधित परिसर/संस्थान पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। 4 जून को मतगणना होगा।