
सिवनी केवलारी।हिंदू उत्सव समिति खैरा पलारी के द्वारा रामनवमी की भव्य शोभायात्रा डीजे बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा माता दीवाला मंदिर प्रांगण से शाम 5 बजे निकाली गई, जो ग्राम के हर चौक चौराहों से होते हुए शनि मन्दिर प्रांगण में इस भव्य शोभायात्रा को रात्रि कालीन में विराम दिया गया । श्रीराम जन्मोत्सव ग्राम में पूरे धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही शांध्यकाल में दीपदान आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में हिंदू उत्सव समिति के समस्त कार्यकर्ता सहित ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही । इस दौरान डीजे की शानदार धुनें लोगो के कानो में गूंज रही थी।
राम दरबार की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र-
शोभायात्रा में राम दरबार सहित अन्य मनोहारी झांकिया शामिल रहीं। राम दरबार की झांकी लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहीं। इसके साथ ही झांकियों में भगवान श्री राम के विभिन्न स्वरूपों को भी दिखाया गया है। रास्ते में जय श्री राम के जयघोष गूंज रहे थे।डीजे बैंड की शानदार धुन इस दौरान बैंडों की शानदार धुनें गूंज रही थी। बैंड धुन पर हनुमान चालीसा सहित रामधुन को सुनने के लिए लोगों की भीड़ शोभा यात्रा मार्ग पर लगी रही। इसके साथ ही शोभा यात्रा का आम जन सहित अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
शांध्याकाल में सागर तट के किनारे किए दीपदान-
हिंदू उत्सव समिति के द्वारा आयोजित दीपदान कार्यक्रम में ग्राम की महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया संध्या काल से ही सागर नदी के तट पर महिलाओं बच्चों – का जमावड़ा दीपदान करने के लिए लगा रहा महिलाओं और बच्चों ने घर से बनाकर लाए दीपक को सागर तट पर आयोजित कार्यक्रम में किया दीपदान ।
चाक चौबंद रही सुरक्षा पर पुलिस कर्मी ,लगातार होती रही पेट्रोलिंग
शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसको देखते हुए शोभा यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा। इसके साथ ही पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस के जवान संदिग्धों पर नजर रखे रहे। और लगातार करते रहे पेट्रोलिंग