A2Z सभी खबर सभी जिले की

कुएं में मिली महिला की लाश, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम, इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला मनासा थाना क्षेत्र का

कुएं में मिली महिला की लाश

BIG NEWS: कुएं में मिली महिला की लाश, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम, इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। शनिवार को जालीनेर गांव में 40 वर्षीय महिला गीता उर्फ बंटी पति कचरुलाल धनगर की कुएं में लाश मिलने के मामले में महिला के पीहर पक्ष वालों ने मौत को हत्या बताया है, और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाएं। मृतिका का पीएम रविवार सुबह मनासा के शासकीय अस्पताल में हुआ। ससुराल पक्ष पर कार्यवाही की मांग को लेकर महिला के पीहर पक्ष के लोग परिजनों सहित थाने के सामने पहुंचे, और शव वाहन को रोड़ पर खड़ाकर चक्काजाम कर दिया। 

ग्राम अल्हेड़ निवासी मृतिका के पिता शंकरलाल धनगर ने आरोप लगाते हुए कहां कि, मेरी बेटी से पैसो की मांग पति वह उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी। 25 अप्रेल को मायरा ले जाने के लिए पैसे नही होने की स्थिति में ट्रेक्टर बेचकर पेसो की व्यवस्था की। उन्होंने महिला के बेटे और पति पर हत्या की आशंका जाहिर की। 

महिला की छोटी बेटी द्रोपती ने पुलिस को बताया कि, शनिवार को मेरे पिता और भाई सहित अंकल-आंटी और भूवाजी ने पेसो को लेकर मेरी माताजी के साथ मारपीट की मारकर कुएं में डाल दिया। महिला के मायके पक्ष के लोग मनासा थाने के सामने एकत्रित हो गए, और हंगामा भी किया। साथ ही मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर समझाइए दी। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!