भीषण दुर्घटना होने से बची महिला हुई घायल

पिकअप 11000 हजार बोल्ट वाले पोल से भी टकराकर घर में जा घुसी

वन्दे भारत न्यूज़ _ रवि कुमार की रिपोर्ट _ सिसवा बाजार _महराजगंज जिले के थाना कोठीभार क्षेत्र के सिसवा के बेलवा घाट मार्ग पर सोनबरसा में चैनपुर तिराहे पर शनिवार सुबह 4 बजे एक पिकअप दुकान में जा घुसी जहाँ सो रहीं महिला घायल हो गई महिला को ईलाज हेतू सरकारी अस्पताल भेज दी गई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिक अप 11000 हजार बोल्ट वाले पोल से टक्कर होकर घर में जा घुसी | मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी अजय जायसवाल भी पहुंचे प्रशासन ने फिलहाल पिक अप को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन एक्सीडेंट होता रहता है ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्रेकर लगाने कि अनगिनत शिकायत की जा चुकी है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि यह मार्ग दो जिलो को जोड़ने वाला है इस पर अनुमान्य नहीं है लेकिन इस बीच घनी आबादी का यह मार्ग है और इस मार्ग पर स्कूल विद्यालय भी है बच्चे विद्यालय और घर आते जाते हैं |

Exit mobile version