
रिपोर्ट: मनोज शर्मा कुमार
जिला:मैनपुरी
स्थान:घिरौर
*महिला ने फांसी लगाई की आत्महत्या*
*मृतका के भाई ने मीना के पति साबू खान पर लगाया हत्या का आरोप। *
ग्रा. नगला. सहायक उपनिरीक्षक बोनरीलाल ने अपने व्यवसाय में ले और पंचनामा भर कर इंजीनियरों के आवास पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया, कुरावली क्षेत्र के सहायक आयुक्त संजय वर्मा ने भी घटना स्थल नगला केहरी रीच कर अवसर का दौरा किया। मीना के भाई अब्दुल लतीफ पुत्र गुलाब खां निवासी दिहुली थाना बरनाहल ने मीना के पति साबू खां पर हत्या का आरोप लगाया है और साबू खां के खिलाफ थाना गरोहोर पर मुकदमा दर्ज किया है, साबूदाना मीना की सदी 6, बरश पूर्व हुई थी साबू खान के दो छोटे छोटे बच्चों की उम्र भी करीब दो साल और दूसरी बच्ची की उम्र करीब छह महीने है, घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, ग्रफोर मंच के प्रभारी बी एस भीटी ने बताया कि नाबालिग की रिपोर्ट आने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।