
अमित पाटीदार /सारंगी
सारंगी विद्युत वितरण कंपनी के बड़े बाबू के पद पर कार्यरत जीवनलाल लोहार का आज 39 वर्ष की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया ओर विभाग की तरफ से श्री लोहार को विभाग के ऐ. सी. डीएस चौहान , ऐ.ई. अनिल भूरिया पेटलावद जे.ई. दिनेश मोहनिया एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेटलावद सारंगी क्षेत्र के सभी विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी और साथ ही परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।
जे.ई. मोहनिया और स्टाफ के सभी कर्मचारियों द्वारा साफा पहना कर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया श्री लोहार का विभाग के कर्मचारियों और आमजन के प्रति व्यवहार काफी अच्छा रहा।श्री लोहार ने अपनी सेवा काल के 25,27 वर्ष का कार्यकाल ही स्थान सारंगी में रह कर पुरा किया श्री लोहार के सेवानिवृत होने पर स्टाफ, ईष्ट मित्रों एवं पत्रकार बंधुओं व नगर वासियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई और आधुनिक रथ (बग्गी ) से सभी अधिकारियों एवं स्टाफ के साथियों ओर परिजनों ने श्री लोहार का घर तक छोड़ा । कार्यक्रम का संचालन भगवती लाल जयसवाल ने किया ओर कार्यक्रम में पधारे अधिकारीयों एवं अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार पेटलावद विद्युत वितरण कंपनी के बाबू जैन साहब ने माना।