
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की साजिश को समाप्त करने के लिए मुझे 400 सीटे चाहिए।यदि 400 सीटे आई तो कांग्रेस व गठबंधन की आज साजिश को रोक सकेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को वापस न चिपका दें, कांग्रेस राम मंदिर पर वापस ताला ना लगा दे।कांग्रेस देश की आधी जमीन दूसरे देशों को ना सौंप दे। बाबा साहब अंबेडकर ने जो आरक्षण दिया है उसे समाप्त न कर दे। कांग्रेस की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला लगा।कांग्रेस में ओबीसी आरक्षण पर डाका डाला. ओबीसी कोटा का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है।श्री मोदी ने अपने उद्बोधन में अंत में कहा कि धार की भोजशाला बाघ गुफाएं मांडू का जहाज महल भाजपा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। पीथमपुर में 5 सालों में नए उद्योग आएंगे। इस अवसर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव,उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, मंत्री श्री नगर सिंह चौहान, विधायक श्रीमती नीना वर्मा व कालू सिंह ठाकुर, धार बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर व झाबुआ रतलाम लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व वरिष्ठ जन मौजूद रहे