
सरसींवा — सारंगढ़ जिला के सरसींवा तहसील से 7 किलोमीटर दूर सोहागपुर गाँव जोकि अभी कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बना हुआ है यहां हुए जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना के गुणवत्ताहीन कार्य के कारण लोगो में चर्चा के साथ साथ अखबारों, इलेक्ट्रोनिक मिडिया, और पोर्टल में सुर्खिया बनी हुईं है, यहां हुए पानी टंकी निर्माण, बाउंड्री वाल एवं अन्य कार्यों में गुणवत्ता में कमी इसको केंद्रित कर रहीं हैं और कुछ दिनों से लगा तार अख़बार और अन्य खबर के माध्यम से शासन प्रशासन एवं जनता तक पहुंचाया जा रहा हैं | सोहागपुर में 176.03 लाख रूपये की एकल गाँव नल जल योजना में पानी टंकी, नल और पाइप लाईन अन्य कार्यों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सम्मिलित फण्ड से कार्य कराने को दिया है | परन्तु इस गाँव में काम कराने वालों के द्वारा काम की गुणवत्ता में पानी फेर दिया गया है यहां कोई भी काम शासन के मापदंड के अनुसार नहीं कराया गया है और नाही अभी प्रत्येक के घर तक पानी पहुंचाया गया जिसके बाद भी 150 लाख रूपये विभाग से आहरण कर लिया गया हैं |
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
- “” विभाग के दो अधिकारी अलग – अलग कथन दे कर पल्ला झाड़ रहें “”
लोक स्वास्थ्य एवं यानत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से बात होने पर बताया गया की जाँच नहीं हुआ है जाँच में जा कर कार्यवाही करेंगे और वहीं उनके ही अधीनस्थ सहायक अभियंता से बात होने पर बताया गया जाँच में गए थे अभी जाँच नहीं हुआ है और जाँच में जायेंगे | आख़िरकार एक ही विभाग और कार्यालय के दो अधिकारियो की जवाब अलग – अलग क्यों हैं और सप्ताह भर से खबर प्रकाश और शिकायत के बाउजूद अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ है, अधिकारी अब तक मौन क्यों बैठे हुए हैं और किसके इंतिजार में है……..? कही ठेकेदार और अधिकारीयों के बिच कोई गुप्तगु तो नहीं हो रहा