A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबरेली

थप्पड़ मारा तो भट्टा मालिक के सीने में गोली मारकर की हत्या

गोली मारने के बाद दहशत फ़ैलाने के लिए किये कई राउंड फायर

बरेली के क़स्बा फरीदपुर में ईंट भट्टे पर बुग्गी चलाने वाले मजदूरों के बीच विवाद के दौरान एक पक्ष फोन करके अपने साले और उसके साथियों को बुलाया लिया तो भट्टा मालिक ने उसे थप्पड़ मार दिया । इस पर उसके साले ने भट्ठा मालिक के सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।

मौके पर मौजूद मजदूरों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वे फायरिंग करके फरार हो गए । इसके बाद सीओ फरीदपुर और इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुच कर मुआयना किया भट्ठा मालिक पूर्व प्रधान मोहम्मद मजहर खान उर्फ बॉबी के परिजन ने बताया कि उनके ठेकेदार घारमपुर निवासी शान मोहम्मद ने कच्ची ईटों की ढुलाई के लिए भूरे खां गौटिया के रेहान और भुता के गांव कल्यानपुर के सलमान को लगाया था । सलमान अपनी मां सितारा के साथ भट्टे पर काम कर रहा था ।

सोमवार सुबह छह बजे सलमान और रेहान के बीच अपनी बुग्गी में पहले ईटें भरने को लेकर विवाद हुआ । जिस पर वहा मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया । सुबह करीब दस बजे रेहान जब दोबारा ईटें भरने पहुंचा तो  सलमान व उसकी मां सितारा को लोहे की रॉड, लाठी- डंडों से पीटा । मजदूरों ने फिर बीचबचाव करा दिया । मगर इसके बाद उसने गौसगंज निवासी अपने साले इरफान को फोन कर दिया। करीब 15 मिनट में ही इरफान अपने भाई नौशाद व अफसर समेत सात-आठ लोगों को एक पिकअप में लेकर भड्डे पर पहुंच गया । उन्होंने सलमान और उसकी मां सितारा को दोबारा पीटना शुरू कर दिया ।

इसी बीच भट्ठा मालिक मजहर खान वहां पहुंच गए । उन्होंने आपस के विवाद में बाहरी लोगों को बुलाने को लेकर नाराजगी जताते हुए  रेहान को थप्पड़ मार दिया । यह देखकर रेहान का साला इरफान भड़क गया और उसने तमंचे से मजहर के सीने में गोली मार दी जिससे मजहर खान खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े उनके मुंशी ने जब उनको उठाया तब कट उनकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कर कुछ समय पश्चात ही मुख्य आरोपी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!