
डॉ मोहन यादव कमलनाथ पर बोले तीखा हमला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा पर विशेष फोकस कर रहे हैं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए लगा तार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं दो महीने में मुख्यमंत्री मोहन यादव तीसरी बार छिंदवाड़ा पहुंचे जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर तीखा हमला बोला मुख्यमंत्री ने आम जनता से कहा कि कमलनाथ अपने घर पर हेलीकॉप्टर उतरते हैं लेकिन कभी उन्होंने आम लोगों को हेलीकॉप्टर में नहीं बैठाया मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी होगी तो हेलीकॉप्टर से दूसरे अस्पताल पहुंचाया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाधवी है कमलनाथ ने अपने परिवार को छोड़कर किसी दूसरे को मौका नहीं दिया कभी आदिवासी ओबीसी या अन्य वर्ग के किसी व्यक्ति को संसद नहीं बनने दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कमलनाथ रो-रोकर अपने पुत्र को सांसद बनना चाहते हैं अगर कमलनाथ ने विकास कार्य किया होता तो आज रोने की जरूरत नहीं पड़ती