पश्चिम बंगाल-फरक्का बैराज में जल रही कारें! भीषण गर्मी में फंसी उत्तर-दक्षिण बस-कार-ट्रेन

कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-फरक्का बैराज में जल रही कारें! भीषण गर्मी में फंसी उत्तर-दक्षिण बस-कार-ट्रेन फरक्का बराज पर गेट नंबर 48 के सामने सामान लदी एक लॉरी में अचानक आग लग गयी. मुर्शिदाबाद: फरक्का बैराज के गेट नंबर 48 के सामने एक मालवाहक लॉरी में अचानक आग लग गयी. आग के कारण उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के बीच संचार व्यवस्था कई घंटों तक बंद रही. राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को अवरुद्ध कर दिया गया. बुधवार की सुबह एक माल लदा वाहन अगरबत्ती व एल्युमीनियम पार्ट्स लेकर बहरामपुर से मालदह जा रहा था. लेकिन गेट नंबर 48 के सामने अचानक लॉरी में आग लग गई. सूचना पाकर फरक्का बराज पर तैनात पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर, फरक्का बराज के ऊपर रेलवे लाइन की बिजली काट दी गयी. इसीलिए ट्रेन रोकी गई है.

Exit mobile version