
अमित पाटीदार /सारंगी
संसदीय क्षेत्र में 5 साल में एक बार मनाए जाने वाला लोकतंत्र का महा पर्व आज 13 मई को मतदान के रूप में मतदाताओं ने मनाया इस लोक पर्व में मतदाता उत्साह से भाग ले रहे हैं सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्र पर लाइन लग गई थी मतदान केंद्र पर गर्मी से बचाव के लिए छाया और हवा के लिए कुलर लगाएं गए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई प्रशासन की सारी व्यवस्था से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है
सारंगी मतदान केंद्र 46 पर 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती कोदी बाई पाटीदार ने मतदान किया। मतदान सुबह 7 से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला को मतदान करने आए देख ग्राम पंचायत सारंगी सचिव हरिराम भूरिया, ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।