
दूसरे चरण के रण में मतदाताओं ने दिखाया अभूतपूर्व उत्साह
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में यद्यपि अलीगढ़ में लगभग छप्पन प्रतिशत मतदान हुआ लेकिन बावजूद इसके वोटर्स ने अपने सपोटर्स के लिए खूब वोट किए और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अपनी आहूति प्रदान की । इधर इसी क्रम में महानगर के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ . नागेश वार्ष्णेय ने मित्र मंडली और परिवार के साथ मिलकर वोट डाला तो वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ . प्रदीप बंसल ने अपनी पत्नी डॉ . अल्पना बंसल के साथ निकटतम पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । वहीं मतदान के लिए उत्साहित जोश से लबरेज युवा व्यापारी व समाज सेवी मोनू अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और युवा नेता विशाल देशभक्त ने अपनी पत्नी दिव्या वार्ष्णेय के साथ अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्रहित में मतदान किया | और वोट डालकर अपनी सेल्फी भी शेयर की । इधर मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने अपनी धर्मपत्नी प्राची वार्ष्णेय एवं पुत्र तुषार वार्ष्णेय के साथ युवा एवं महिलाओं के सम्मान तथा स्वाभिमान के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन एवं उनके परिवार, भाजपा के महानगर आई टी संयोजक विक्रांत गर्ग ने भी अपना वोट डालकर अपनी सेल्फी खींच कर भेजी साथ ही गार्गों परिवार की और से पहले मतदान , फिर जलपान की रस्म को निभाते हुए प्रांजुल गर्ग , प्रमोद गर्ग , रश्मि गर्ग , ज्योति गर्ग और प्राची गर्ग ने भी अपने वोट की चोट करते हुए पूरे परिवार की तस्वीर को साझा किया ।