
श्योपुर जिला मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम नागदा में नागेश्वर महादेव का अति प्राचीन शिवालय सीप नदी के तट पर बना हुआ है। खास बात यह है कि यहां शिवलिंग पर चौबीसों घंटे अटूट जलधारा गिरती रहती है शिवरात्रि की जोरो सोरो से तैयारी मध्यपदेश में श्योपुर के नागदा स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर की अद्वितीय महत्ता है। करीब एक हजार साल पुराने इस महादेव मंदिर का उल्लेख श्रीमद् भागवत गीता के दूसरे अध्याय में भी मिलता है। यही नहीं यहां शिवलिंग पर अविरल जलधारा भी गिरती रहती है। यही वजह है, महाशिवरात्रि पर यहां दो दिवसीय मेला भी लगता है।