A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

जर्जर रास्ते को लेकर भोटाथाना सत्बोलिया वार्ड 08 के ग्रामीणों का फुटा आक्रोश

किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के सत्बोलिया से छत्तरगाछ बाज़ार तक जोड़ने वाली सत्बोलिया सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण जर्जर रास्ते से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं।

भोटाथाना पंचायत अंतर्गत सत्बोलिया वार्ड संख्या 08 के ग्रामीण वर्षो से जर्ज़र रास्ते को लेकर है परेशान कहा के स्थानीय सांसद द्वारा बस दिया जा रहा जी आश्वासन. सत्बोलिया ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते के जर्जर होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस रास्ते से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर अधिकांश कृषि भूमि रहने से हमारे सात गाँव के ग्रामीण गण छत्तरगाछ पंचायत के मुख्य बाज़ार होने की वजह से किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस बदहाल रास्ते को देखकर ग्रामीणों की शिकायतों पर स्थानीय सांसद ने उक्त रास्ते को दुरूस्त कराने का कई बार आश्वासन दिया है| परन्तु कई साल बीत जाने के बावजूद कार्य नहीं हुआ गाँव मे शादी होने पर ग्रामीण खुद से रास्ते मे मिट्टी भरवाते है उसके बाद भी कठिनाइया होती है ग्रामीणों ने कहा पिछले दो वर्षो से रास्ते की स्थिति काफी बदतर बन गई है। इसको लेकर कई बार हादसा भी हो चूका है कई मोटरसाइकिल एवं ई-रिक्शा जर्ज़र रास्ते के कारण नीचे गिर चूका है जिससे कई ग्रामीणों एवं बच्चों के हाथ पैर भी टूट चुके है.बरसात होने पर इस रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जर्ज़र रास्ता देखकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। सत्बोलिया गाँव के ग्रामीणों ने कहा के अगर जल्द हमारे रास्ते का निर्माण नहीं किया गया तो हम सब गाँव वासी मुख्य सड़क जाम करने का काम करेंगे इसलिए ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद से अविलंब उक्त रास्ते का निर्माण करवाने की मांग की है।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!