
बूंद बूंद पानी को तरसे ग्रामवासी
मैहर जिले अंतर्गत ग्राम अमदरा में लगभग 48 घंटे से पानी की सप्लाई नहीं हुई है जिसके कारण अमदरा वासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं बताया जा रहा है कि जिस ट्यूबवेल से पानी की टंकी लोड की जाती थी उसकी मोटर जल गई है जिस कारण विगत 48 घंटे से ग्राम में पानी की सप्लाई नहीं हुई है