
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*मैनपुरी ब्लॉक के गांव नागला स्वामी में काले झंडे दिखा कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
मैनपुरी /28 मार्च जनपद मैनपुरी के विकासखंड के अन्तर्गत गांव नागला स्वामी मैं दो दर्जन से अधिक लोगों ने काले झंडे दिखाकर किया चुनाव के विरोध में प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के लिए आने जाने के लिए जब तक पक्का रोड नहीं बनेगा तब तक किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिया जाएगा पूर्व में हुए चुनाव मैं पार्टियों के दलाल किस्म के लोगों ने कई बर जिम्मेदारी ली कि सड़क को पक्का करा दिया जाएगा जबकी एक जातीय गांव यादव का है जिसमें करीब वोटिंग 400 से अधिक है हर बार सपा के पक्ष में चुनाव किया जता रहा है परन्तु अब ऐसा नहीं होने की बात कही गई है किसी भी पार्टी के द्वारा इस बात का पालन किया जाए और हमारे गांव के लिए पक्का मार्ग बनवाया जाए और जब तक हमारे गांव के मार्ग के लिए कार्य शुरू नहीं होगा तब तक किसी भी पार्टी को वोट नहीं डालेंगे एकजुट होकर ग्रामीणों ने अपनी बात को मीडिया के समक्ष रखा है और यह भी कहा है कि हर बर हमारे साथ धोखाधड़ी की जाती है और हमारी बात को गुमराह कर दिया जता है टिंटोली से नागला स्वामी गांव के लिए आने का मार्ग है उसकी दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर के करीब है इसको पक्का कराने की मांग रखी गई है जब तक रोड पक्का नहीं किया जाएगा तब तक किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिया जाएगा।