
पेयजल आपूर्ति न होने से हलाकान हो रहे ग्रामीण
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर विकासखण्ड के उदयपुर व खानीपुर के ग्रामीणो ने मंगापुर पेयजल योजना के तहत पीने के पानी की टंकी से आपूर्ति न होने को लेकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौपा है। अधिवक्ता हर्षद श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसडीएम को सौपे गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि इस पेयजल योजना के पिछले पचीस तीस दिनों में खराबी को लेकर ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति नही हो पा रही है। आपूर्ति बाधित होने के चलते ग्रामीण खारा पानी पीने को मजबूर हो उठे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि समस्याओं को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया किंतु अफसर समस्या से मुंह मोडे हुए है। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को पेयजल आपूर्ति शुरू कराए जाने के आदेश दिये है।