A2Z सभी खबर सभी जिले की

ग्राम वासियों सहित भाजपा नेता सतपाल पलिया ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ दिया ज्ञापन

बाचावानी ग्राम पंचायत में सरकारी तालाब में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

(पिपरिया-बनखेड़ी) “अवैध उत्खनन के विरोध में”
श्री गणेश धाम बाचावानी में माफ़ियो द्वारा लगातार कई माह से हो रहे तालाब में अवैध उत्खनन के चलते ग्रामीणजनों ने भाजपा नेता सतपाल पलिया को बुला कर सरकारी तालाब में हो रहें अवैध उत्खनन के बारे में जानकारी दी और ग्राम वासियों ने अवगत कराया कि हमारे गाँव के तालाब में माफ़ियो द्वारा अवैध खुदाई जारी है,जिससे भविष्य में जन हानि का बड़ा ख़तरा हो सकता है.ग्रामवासियों ने इस अवैध खुदाई द्वारा हुए गहरीकरण का नामकरण “पातालकोट” के नाम से कर दिया.
इस विषय पर ग्राम सरपंच एवं उपसरपंच के साथ सभी ग्राम वासी बनखेडी तहसील कार्यालय और बनखेडी पुलिस थाने पहुँचे.जहा पर सभी ने कलेक्टर नर्मदापुरम एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया.. भाजपा नेता सतपाल पलिया ने भी अपनी तरफ़ से यह आश्वासन दिया कि देश और प्रदेश मैं आपकी-हमारी भाजपा सरकार है,जो हर वर्ग के लिए सदा समर्पित भाव से कार्य कर रही है।हम सब भी आप लोगो की सेवा मैं तत्पर हाज़िर है,भविष्य में आपको शिकायत का मौक़ा नहीं देंगे ।
भाजपा नेता सतपाल पलिया ने कहा कि बाचावानी ही नहीं इसके अलावा भी अगर किसी अन्य ग्राम में भी अगर कोई भी अवैध उत्खनन की समस्या आती है,तो गाँव वालों से निवेदन है कि तत्काल स्थानीय शासन एवं प्रशासन को अवगत कराये,और साथ ही हम लोगो को भी सूचित करे,जिससे अवैध कामो पर लगाम लगाई जा सके…जब बाचावानी ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर पूछा गया कि यह उत्खनन कौन कर रहा है तो उनका कहना था कि हमें इसकी जानकारी नहीं है। और न ही पंचायत की तरफ से कोई खनन की अनुमति है बात तो यह भी है कि मेन रोड पर पंचायत भवन से तालाब की दूरी महज आधा किलो मीटर भी नहीं है और खनन लगभग 6 माह से ज्यादा समय से चल रहा है मगर सरपंच और सचिव इस बात से अनभिज्ञ हैं। ग्राम वासियों एवं आस-पास के सभी लोगों को जानकारी है मगर ग्राम के मुखिया को एवं सचिव को इस बात की जानकारी नहीं है जहां सैकड़ों की संख्या में डंफर और ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी ढुलाई का काम हो रहा है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!