A2Z सभी खबर सभी जिले की

शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे।

01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

▪️शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे।

 

▪️ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

Related Articles

▪️आरोपी के कब्जे से 06 नग मोटर सायकल एवं 04 नग एक्टिवा वाहन कीमती तकरीबन 8 लाख का बरामद।

 

▪️ एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

 

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), हेम प्रकाश नायक (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री चिराग जैन (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उपुअ अकांक्षा पाण्डेय, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव राम कोशले, थाना प्रभारी छावनी उ.नि. चेतन सिंह चन्द्राकर, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक पीला दाउ चंद्रा, एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।

 

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जामुल क्षेत्र में घुम रहा है गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण बारले बताया तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना सुपेला क्षेत्र से 01 मोटर सायकल, थाना जामुल क्षेत्र से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा थाना छावनी क्षेत्र से 01 एक्टिवा, थाना पुरानी भिलाई से क्षेत्र से 01 मोटर सायकल, थाना मोहन नगर क्षेत्र से 02 मोट सायकल एवं 01 एक्टिवा, थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र से 01 एक्टिवा कुल 06 नग मोटर सायकल एवं 04 नग एक्टिवा वाहन चोरी करना बताया आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम्म कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Jansampark Chhattisgarh DPR Chhattisgarh IGP Durg Range

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!