
हिंदू नव वर्ष और सनातन संस्कृति का प्रचार प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली गई वाहन रैली
नवसंवत्सर मेले से पूर्व हिंदू नववर्ष के प्रति लोगों में जागरुकता का संचार करने के लिए अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक वाहन रैली निकाली गई । इस रैली में युवाओं का नेतृत्व युवा नेता रामवतार शर्मा ने किया । ये रैली कोहिनूर मंच नुमाइश मैदान से प्रारंभ हुई और इसके बाद मसूदाबाद चौराहा , होली चौक , बारहद्वारी चौराहा , देहली गेट , गूलर रोड प्रतिभा कॉलोनी , जवाहर नगर , आईटीआई रोड होते हुए कोहिनूर मंच पर ही समाप्त हुई । इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दोपहिया वाहन लेकर निकले जिनका नववर्ष अभिनंदन एवं मेला आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया और सभी को नव संवत्सर की बधाइयां और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सभी से आग्रह किया है कि नव संवत्सर मेले में सभी लोग इष्ट मित्रों सहित शमिल हों । इस रैली में यहां पर राहुल चेतन , गुंजित वार्ष्णेय , हर्षद हिंदू और पार्षद योगेश सिंघल समेत अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।