
गुडुआ गाव में 4 पहिया वाहन टायर फूटने से वाहन अनियंत्रित हो पल्टी इस हादसे में 2 लोग हुए घायल,दो बेटिया घायल होने से बची बाल-बाल।
बताया जा रहा है कि बजरंग दल सतना के प्रमुख कार्यकर्ता सचिन शुक्ला का परिवार रामपथगमन मार्ग से सतना से मैहर की ओर जा रहा था।इस दौरान गुडुआ गाव में 4 पहिया वाहन का अगला टायर फूटा।जिसके चलते वाहन पल्टी खाते हुए खाई में जा गिरी।इस हादसे में वाहन चालक के साथ उनकी माँ गंभीर रूप से हुई घायल।2 बेटियां मामूली रूप से हुई चोटिल जिन्हें क्षेत्रीय जनो ने एम्बूलेंस में लाद इलाज वास्ते सीधा जिला अस्पताल सतना में कराया भर्ती जहां घायलो का चल रहा है इलाज।
खबर लगते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक निखिल यादव के साथ रविशंकर दुवेदी पहुचे मौके पर।