
वड़ोदरा गुजरात
*वडोदरा के अक्षरचौक पुल पर मारुती वैन में लगी आग,वैन चालक फरार*
वड़ोदरा शहर के अक्षरचौक पुल के ऊपर से गुजर रही सीएनजी मारुती वैन में अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही वडीवाड़ी फायर स्टेशन की टीम और जीआईडीसी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। और आग पर पानी से काबू पाया गया। वैन में सीएनजी बोतल से गैस लीकेज के कारण आग लगी ओर उसे भी रोका गया। ओर इसी हादसे के बिच इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वैन जलकर नष्ट हो गई। जबकि वैन चालक मौके से भाग गया।।
इम्तियाज़ सिंधी #रिपोर्टर वडोदरा गुजरात