*भाजपा के संकल्प पत्र की जानकारी देने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक*
*कानपुर को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास सिटी*
कानपुर नगर।
सोमवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कानपुर शहर पहुंचे संकल्प पत्र को लेकर शहर के नेताओं के साथ होटल लैंडमार्क में प्रेस वार्ता की।
उन्होंने बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र स्तंभों पर तैयार है हमने डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ अपॉर्चुनिटी पर जोर दिया है। गरीबों के भोजन की थाली सस्ती, मुफ्त राशन मील, आयुष्मान योजना का लाभ मिले इसका भी ध्यान रखा गया है।
भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाएं गिनाते हुये उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा कहां से चुनाव लड़ेंगे यह सवाल उनकी सास और साले से पूछा जाना चाहिये। यूपी में राजनीतिक संभावनाएं तलाश रहे गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के टिकट को लेकर बृजेश पाठक ने तीखी टिप्पणी की। वह इंडी गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस और सपा पर भी जमकर बरसे।
*भृष्टाचारियों का गठबंधन*
डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। सपा के शासनकाल में कहावत थी जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमें समझों बैठो गुंडा। पहले घर वाले बेटियों से कहते थे कि शाम से पहले घर आ जाना। आज बेटियों रात में भी आराम से घर पहुंच जाती हैं।
*कानपुर को वर्ड क्लास सिटी के रूप में करेंगे डेवलप*
सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कानपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप करेंगे। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। जनता भाजपा पर विश्वास करती है। जो हम कहते हैं वह तो करते ही हैं और जो नहीं कहते वो भी करते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों के साथ हम कानपुर नगर की सीट भी बड़े अंतर से जीत रहे हैं।
कानपुर में भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी 2024 विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर प्रदेश मंत्री, भाजपा उत्तर प्रदेश शंकर लाल लोधी जी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, भाजपा कानपुर उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, भाजपा कानपुर ग्रामीण श्री दिनेश कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी श्री रामशरण कटियार, लोकसभा प्रत्याशी श्री रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनूप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी श्री मनीष त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी श्री अंकित बाजपेयी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।