
अपडेट चित्रकूट- सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, जिला अस्पताल से रिफर प्रयागराज घायल निर्भय निवासी नारायणपुर चित्रकूट की हुई मौत। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर सम्राट ढाबा nh 35 के पास में ट्रक और आटो रिक्शा की भिड़ंत में हुआ था बड़ा हादसा। एक महिला समेत 5 की मौके पर हुई थी मौत। आटो चालक समेत दो लोग अभी भी जीवन मौत से जूझ रहे है।