
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाका बाईपास में रविवार की सुबह लगभग 11 बजे एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे मौजूद एक मैकेनिक की दुकान में घुस गया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने के कारण दुकान में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती करते हुए पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह लगभग 11 बजे विजय राघौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीवारा निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र पिता रामलाल विश्वकर्मा रोज की तरह कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाका में मौजूद हर हर महादेव बॉडी रिपेयर दुकान में अपने सहयोगी कर्मचारी भट्टा मोहल्ला निवासी राजा के साथ काम कर रहा था। धर्मेंद्र और राजा हर हर महादेव बॉडी रिपेयरिंग दुकान में मैकेनिक के तौर पर काम करते थे।