
नर्मदापुरम बनखेड़ी के बारछी ग्राम में में दूधी नदी से जमकर अवैध रेत त्खनन जारी है। अवैध उत्खनन के लिए बुलडोजर- पोकलेन का उपयोग किया जाता हैं। प्रतिदिन यहां से सैकड़ों डंपर भरे जाते हैं लेकिन अभी तक माइनिंग विभाग या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध मे बारछी ग्राम के लोगों ने बनखेड़ी तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इसकी सूचना पिपरिया एसडीएम और नर्मदापुरम माइनिंग विभाग को भेजी गई बारछी ग्राम में अबैध उत्खनन व रेत माफियाओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया , आखिर यह काली खदान किसके संरक्षण में चल रही है क्यों माफियों के हौसले बुलंद हैं ? ऐसे ही खनन होता रहा तो वह दिन दूर नहीं आगामी बरसात में दुधी नदी अपने ही आगोश में न जाने कितने और कृषकों को समेटेगी। तीन जिलों की सीमा में सुनसान इलाके में चार चार पोकलेन मशीन से सैंकड़ों ट्रक डंपरों द्वारा भोपाल जबलपुर सागर बेधड़क रेतीले डंफर दौड़ते मिल जायेंगे । आक्रोशित लोगों तहसील थाने में लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराया, आगे अनहोनी की असंका जाहिर करते हुए जितेन्द्र भार्गव, पंकज पचौरी , ओमप्रकाश लोधी , बारेलाल कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे। तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव ने कहा कि अवैध खनन का मामला जानकारी में आया है कलेक्टर साहब को जानकारी दी जाएगी।दिन दहाड़े चल चल रहे अवैध खनन एवं परिवहन अधिकारियों की आंखों के सामने चल रहा है और अधिकारियों को जानकारी नहीं है। अधिकारियों को फोन लगाया जाता है तो अधिकारी फोन नहीं उठाते और अगर फोन उठाते भी है तो कहते हैं। दिखवाता हूं। और कर्मचारी जगह पर इतना लेट लतीफ़ होते हुए पहुंचते हैं कि तब तक सब मामला रफा-दफा हो जाता है मौका से सब-कुछ गायब हो जाता है ग्राम वासियों का कहना है कि हम निमंत्रण कार्ड छपवा कर कलेक्टर साहब और अधिकारियों को कार्यवाही के लिए बुलाएंगे।